Umrah सेवा 10 अगस्त 2021, से शुरू
Saud Press Agency (SPA) से मिली जानकारी के अनुसार Hajj season के अच्छी तरह पूरा होने के बाद अब सऊदी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए Umrah सेवा 10 अगस्त 2021, से शुरू करने वाला है।
तीर्थयात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना होगा
वहीं Saudi citizens और resident expatriates समेत घरेलू तीर्थयात्री के लिए 25th July, 2021, से शुरू हो चुका है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय उमराह तीर्थयात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना होगा।
बाकी देशों को तीर्थ यात्रियों की डायरेक्ट फ्लाइट भेजने की अनुमति
9 प्रतिबंधित देशों को छोड़कर बाकी देशों को तीर्थ यात्रियों की डायरेक्ट फ्लाइट भेजने की अनुमति दे दिया गया है। इन प्रतिबंधित देशों में India, Pakistan, Egypt, Indonesia, Turkey, Argentina, Brazil, South Africa और Lebanon भी शामिल हैं।
18 वर्ष या इससे अधिक आयु का होना जरूरी
तीर्थयात्री 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का होना चाहिए। सऊदी के Ministry of Hajj and Umrah से मान्यता प्राप्त Umrah Agency के द्वारा ही सऊदी आएं। तीर्थयात्री का स्वस्थ होना जरूरी है।
कौन सा वैक्सीन है जरूरी?
वैक्सीन की बात करें तो Pfizer, Moderna, AstraZeneca, का दो डोज या Johnson & Johnson का एक डोज जरूरी है। अगर किसी ने China’s vaccines लिया है तो उसे Pfizer, Moderna, Astrazeneca या J and J का booster shot लेना जरूरी होगा।