पूरी खबर एक नज़र,
- चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चे को जिंदगी भर के लिए परेशानी मिली
- पैरेंट्स ने 1 million riyals मुवावजे की मांग की
चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चे को जिंदगी भर के लिए परेशानी मिली
जन्म के समय चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चे को जिंदगी भर के लिए परेशानी मिली। कहा गया है कि मेडिकल टीम और anesthesia specialist की लापरवाही के कारण बच्चे को cerebral palsy का सामना करना पड़ा।
1 million riyals मुवावजे की मांग की है
बताते चलें कि बच्चा अब तीन साल का हो चुका है लेकिन उसे पालने में जो रही परेशानी शब्दों में नहीं कही जा सकती है।
बच्चे के माता पिता ने एक केस कर दिया है जिसमें उन्होंने 1 million riyals मुवावजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि बच्चे को neurology, orthopedics, dentistry, physiotherapy और speech therapy centres में दी जा रही ट्रीटमेंट काफी खर्च आता है। बच्चा सामान्य जिंदगी नहीं जी पाता है यह काफी दर्दभरा है।