Corona virus नियमों के उल्लंघन के लगे आरोप को चुनौती दे सकते हैं
सऊदी Ministry of Human Resources and Social Development ने बताया है कि Absher platform के जरिए Corona virus नियमों के उल्लंघन के लगे आरोप को चुनौती दे सकते हैं। मंत्रालय ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है।
यह होगी प्रक्रिया
सबसे पहले Absher account से लॉगिन करें। इसके लिए id number, password की जरूरत होगी। फिर “My Services”, फिर General Services पर क्लिक करें। फिर “Messages and Requests” पर क्लिक करें। कंप्लेन कमिटी को मैसेज करें। फिर अपनी रिक्वेस्ट सबमिट करें।