सऊदी अरब ने 1552 में कोविड-19 के मामले दर्ज किए और इसके साथ ही 8 नए देहांत के खबर की भी पुष्टि की और इसके साथ की कुल संख्या 27011 बताई गई है और वही कुल देहांत होने की संख्या 184 की पुष्टि हुई है. यह आंकड़े सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा रविवार को जारी किए गए के आधार पर हैं.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है की नए मामले सामने आए उसमें 81 प्रतिशत लोग प्रवासी हैं और महज 19% लोग ही सऊदी के नागरिक हैं. सऊदी प्रेस एजेंसी को मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान देते हुए इसकी जानकारी दी है.
आधा दर्जन प्रवासी कामगारों का सऊदी अरब में देहांत.
16% नए मामले महिलाओं से जुड़े हैं और 84% मामले पुरुषों से जुड़े हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 8 लोगों का देहांत हुआ है जिसमें दो सऊदी नागरिक जोकि दम्मम और जद्दा शहर से ताल्लुक रखते हैं. बाकी छह प्रवासी थे और मक्का, रियाद, और मदीना से ताल्लुक रखने वाले थे. इन सब की उम्र 32 से 84 साल के बीच की थी और सब लोगों को कोई ना कोई अन्य बीमारियां भी थी.
रविवार के आंकड़ों के अनुसार अलग-अलग मुख्य शहरों में इस प्रकार आंकड़े सामने आए हैं.
- 245 Jeddah,
- 221 in Makkah,
- 156 in Jubail,
- 150 in Dammam,
- 139 in Madinah,
- 111 in Basih and
- 109 each in Riyadh and Safwa.
- 68 in Taif,
- 66 in Al-Khobar,
- 55 in Hufof,
- 32 in Dhahran,
- 17 in Al-Majaridah,
- 12 in al-Zulfi and
- 10 each in Al-Kharj and Al-Baha.
GulfHindi.com