सऊदी अरब में आज मंगलवार को 3288 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आ गए. यह लगातार चौथा दिन है जब सऊदी अरब में 3000 से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. और आज सऊदी अरब में 108571 कोरोना संक्रमित की कुल संख्या पहुंच गई है.
इसके साथ ही मंत्रालय ने आज 37 लोगों की मौत कोरोनो वायरस के वजह से होने की पुष्टि की है और इसके साथ ही कुल मौत की संख्या 783 पहुंच गई है.
सऊदी अरब में लगातार कोविड-19 से जुड़े हालात गंभीर होते जा रहे हैं और आज लगातार चौथे दिन 3000 से ऊपर संक्रमित हो कि मिलने से सऊदी का स्वास्थ्य मंत्रालय भी सकते में आ गया है.
आगे जानकारी देते हुए सऊदी अरब ने 1815 लोगों के ठीक होने की सूचना दी और सऊदी किंगडम में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 76339 बताई गई है.
आज केवल रियाद में 1000 से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले. वही जेद्दा और मक्का में 400 से ज्यादा मरीज मिले.GulfHindi.com