संयुक्त अरब अमीरात से भारत के लिए 45 स्पेशल फ्लाइट की घोषणा जारी कर दी गई है. यह फ्लाइट भारत के वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के लिए घोषित किए गए हैं. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बातें यह है कि 44 flight केवल केरल के लिए जाएंगे और मात्र एक फ्लाइट उड़ीसा के लिए दी गई है.
आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही 25 फ्लाइट वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के अंतिम दौर में जोड़े गए थे जिसमें 8 केरल के लिए जा रहे थे और पांच दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, हैदराबाद और लखनऊ के लिए थे. ये सारे उड़ान 21 जून से 23 जून के बीच scheduled हैं.
केरल को छोड़ अन्य राज्यों के लिए फँसे हुए कामगार लगातार गुहार लगा रहे हैं लेकिन तीसरे चरण में भी उन्हें घोर निराशा हाथ लगी हैं.
Important: संयुक्त अरब अमीरात से भारत के लिए 45 स्पेशल फ्लाइट की घोषणा जारी कर दी गई है. यह फ्लाइट भारत के वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के लिए घोषित किए गए हैं. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बातें यह है कि 44 flight केवल केरल के लिए जाएंगे और मात्र एक फ्लाइट उड़ीसा के लिए दी गई है.
GulfHindi.com