सऊदी अरब के कस्टम विभाग ने एक नया नोटिस जारी कर दिया हैं. यह नया नोटिस सऊदी आने वाले प्रवासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. नए निर्देश में आगमन पर लिमिट के दिशा निर्देश हैं.

 

3000 SR तक ला सकते हैं समान.

सऊदी आने वाले सारे लोग अब अधिकतम 3000 सऊदी रियाल के सामान आपने साथ ला सकते हैं. इस लिमिट तक के साथ आपको किसी भी प्रकार का सीमा शुल्क या कस्टम चार्ज नही देना होगा.

3000 SR तक से ज़्यादा के सामान हैं तो ?

अगर आप अपने साथ अगर इससे ज़्यादा के समान लेकर आ जाते हैं तो ऐसा नही हैं की आप पर क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी बल्कि आपसे लिमिट से ऊपर के सामान पर सीमा शुल्क या कस्टम चार्ज लगाया जाएगा.

 

कितना लगेगा चार्ज ?

15% VAT और उसके साथ कस्टम शुल्क वसूला जाएगा, कस्टम शुल्क अलग अलग वस्तुओं पर अलग अलग हैं. 

Importers urged to get on board with Saudi Customs' data-correction scheme  | Arab News

अगर आपको हमारी खबर, और जानकारी अच्छी लगी तो हमारे खबर को शेयर कीजिए और ज़रूर लोगों को बताए हमारे पोर्टल के बारे में. हम हमेशा आपके लिए सही खबर और ज़रूरी खबर लाते रहेंगे.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment