किसी भी देश में भ्रमण करने के लिए पासपोर्ट और वीजा की सुविधा जरूरी होती है। बिना इसके आवागमन की अनुमति नहीं होती है लेकिन सऊदी में अधिकारियों के द्वारा लोगों के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की गई है। कहा गया है कि एक ऐसा डिजिटल कार्ड दिया जाएगा जिसकी मदद बिना वीजा और पासपोर्ट के हैं सऊदी में भ्रमण की जा सकेगी।
क्या है Digital Visitor ID card service?
बताते चलें कि Digital Visitor ID card service एक तरह की सेवा है जिसकी मदद से विजिटर को सऊदी में बिना पासपोर्ट और वीजा के कोई परेशानी नहीं होगी।
किन लोगों को मिलेगी यह सेवा?
Jawazat के द्वारा सऊदी में वैध तरीके से रह रहे विजिटर प्रवासी और नागरिकों के लिए यह सेवा दी जाएगी। विजिटर डिजिटल आईडी दी जाएगी जिसकी मदद से वह देश में कहीं भी भ्रमण कर सकेंगे। हरेक एंट्री पॉइंट पर यह सेवा बहाल की जाएगी। यानी कि अपनी स्मार्टफोन में ही डिजिटल कार्ड होने पर यात्री सऊदी के किसी भी कोने में यात्रा कर सकते हैं। यह कार्ड उनके फिंगरप्रिंट और डाटा के आधार पर बनाई जाएगी।