सऊदी अरब ने कई देशों पर डायरेक्ट एंट्री हेतु प्रतिबंध लगा रखा है और इसके पीछे का कारण केवल कोरोनावायरस से बचाव है. सऊदी अरब मानता है कि जिन देशों पर उसने प्रतिबंध लगा रखा है वहां पर कोरोनावायरस से बचाव के प्रबंधन में खामियां हैं.
सऊदी अरब अपने देश में लगातार कोरोनावायरस से जुड़े हुए मामलों में प्रगति पाने के लिए वैक्सीनेशन पर हर संभव कोशिश कर रहा है और इसी क्रम में उसने पूर्ण वैक्सीनेशन में भी एक अच्छा परसेंटेज हासिल कर लिया है.
सऊदी अरब के आंतरिक सूत्रों के अनुसार जब सऊदी अरब की जनसंख्या में पूर्ण वैक्सीनेशन का कार्य खत्म हो जाएगा उसके बाद सऊदी अरब डायरेक्ट एंट्री हेतु अपने प्रोटोकॉल की समीक्षा करेगा.
सऊदी अरब ने अभी ऐसे प्रतिबंधित देशों को किसी अन्य देश के सहयोग से आने की इजाजत दी है जहां पर क्वॉरेंटाइन होने के बाद सऊदी अरब की यात्रा उस देश से कर सकते हैं जिसमें ओमान बहरीन संयुक्त अरब अमीरात इत्यादि देश शामिल है.
हाल ही के देश की सूची को अपग्रेड करते हुए सऊदी अरब ने अपने देश के लिस्ट में जॉर्डन को भी जोड़ दिया है जहां से लोग क्वॉरेंटाइन होने के उपरांत डायरेक्ट एंट्री सऊदी अरब में पा सकते हैं.