यूनिफॉर्म को लेकर जारी किया अलर्ट
सऊदी में वाहन चालकों के लिए यूनिफॉर्म को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सऊदी Transport General Authority (TGA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि specialized transport activities, एजुकेशनल ट्रांसपोर्ट और इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले बस ड्राइवरों के लिए यूनिफॉर्म कोड लागू कर दी गई है।
कब से लागू हो रहा है यह नियम?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह नियम 27 अप्रैल 2024 को लागू हो जाएगा। इस नियम की मदद से सुनिश्चित किया जा सकेगा कि सभी ड्राइवर से एक जैसे दिखें और क्वालिटी सर्विस बेहतर की जा सकेगी।
महिला ड्राइवरों के लिए भी तय किया गया है ड्रेस
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि महिला ड्राइवरों को बूट्स के साथ ब्लैक कैप या हेड कवर पहनना होगा। जरूरी यूनिफॉर्म में long-sleeved blue shirt, black pants, एक black belt, और black boots शामिल है। ड्राईवर चाहे तो इसके ऊपर जैकेट या कोट भी पहन सकते हैं। Driver ID cards में ड्राइवर का नाम, फोटो, ड्राइवर नंबर, बिजनेस का नाम और लोगो होना चाहिए।