पूरी खबर एक नजर,
- ई पासपोर्ट को लेकर जानकारी पासपोर्ट को रिन्यू और जारी कराने के लिए
- इतना लगेगा शुल्क
ई पासपोर्ट को लेकर जानकारी
General Directorate of Passports (जवजात) ने e-passport के लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। कहा गया है कि जो भी e-passport जारी करवाना चाहता है उसे Absher के जरिए अपॉइंटमेंट बुक करना होगा ताकि इस इलाके में जवजात ऑफिस का पता लगाया जा सके।
पासपोर्ट को रिन्यू और जारी कराने के लिए इतना लगेगा फी
वहीं पासपोर्ट के दाम की बात करें तो बताया गया है कि पासपोर्ट को रिन्यू और जारी कराने के लिए पहले के जितना ही कीमत लगेगा यानी कि पांच साल के लिए SR300 और दस साल के लिए SR600 लगेगा।
ध्यान रहे कि पुराने पासपोर्ट के जारी होने के 6 महीने बाद e-passport के लिए आवेदन दे सकता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है।