घरेलू तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण शुरू
हज और उमराह मंत्रालय ने घोषणा की है कि घरेलू तीर्थ यात्रियों के लिए हज पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है। वहीं हज पैकेज की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
कैसे करना है पेमेंट?
तीर्थ यात्रियों को एक सुविधा दी गई है जिसके अनुसार वह हज पैकेज का अमाउंट 3 इंस्टॉलमेंट में अदा कर सकते हैं। पिछली बार की तरह उन्हें सारा पेमेंट एक ही बार नहीं करना होगा।
मंत्रालय ने कहा है कि तीर्थयात्री अपना सीट रिजर्व करने के लिए तीर्थयात्री को टोटल कॉस्ट का 20% जमा करना होगा। डाउन पेमेंट पंजीकरण के 72 घंटे के अंदर ही करना होगा। वहीं दूसरा इंस्टॉलमेंट जो कि 40 फीसदी होगा उसे 7/7/1444 AH तक जमा कर देना होगा। साथ ही बाकी तीसरा इंस्टॉलमेंट 40 फीसदी को 10/10/1444 AH तक जमा कर देना होगा।
SAUDI, Kuwait समेत खाड़ी देशों में 23 मार्च से शुरू हो सकता है रमजान, जानिए पूरी डिटेल https://gulfhindi.com/ramadan-2023-announced-in-saudi/
समय पर पेमेंट नहीं करने पर पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा
मंत्रालय ने अभी साफ कर दिया है कि जो भी व्यक्ति समय पर पेमेंट नहीं करेगा उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। तो अगर आप इंस्टॉलमेंट में पेमेंट करना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि समय पर करें वरना पंजीकरण रद्द हो सकता है।
SAUDI : शुरू किया गया हज पंजीकरण, जानिए कैसे करना है आवेदन और पैकेज की लिस्ट https://gulfhindi.com/saudi-opens-haj-registration/