वीजा सेवा को कई और देशों के लिए किया गया है एक्सटेंड
सऊदी के द्वारा अपने electronic visa (e-visa) को कई और देशों के लिए एक्सटेंड किया है। इलेक्ट्रॉनिक की सेवा अब Barbados, the Bahamas, और Grenada के नागरिकों को भी उपलब्ध कराई जाएगी। यानी कि अब ई वीजा की सेवा के लिए करीब 66 देशों के नागरिक को मिलेगी।
अब 66 देशों के नागरिक आसानी से ई वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं
बताते चलें कि Saudi Ministry of Foreign Affairs, ने Ministries of Interior and Tourism के साथ मिलकर यह घोषणा की है कि तीन देशों के नागरिक वीजा को इलेक्ट्रोनिकली या अराइवल के बाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्राप्त कर सकते हैं। वीजा ऑन अराइवल के साथ यात्रियों का आवागमन आसान हुआ है।
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि US, UK, EU के नागरिक सहित विजिट वीजा होल्डर्स के लिए भी टूरिस्ट वीजा को एक्सटेंड किया गया है। वहीं Saudia और flynas airlines के द्वारा भी दिए जा रहे ट्रांसिट वीजा पर 96 घंटे का परमिट दिया जा रहा है।