1 अक्टूबर 2023 से लागू हो चुके नए नियम अब पूरे देश भर में जल्द ही असर में दिखना शुरू हो जाएंगे. लागू हुए नए नियम पेट्रोल और डीजल वाहनों के साथ-साथ सीएनजी वाहनों पर भी लागू होंगे. चलिए विस्तार से जानते हैं कि नए प्रदूषण नियम के तहत आपका ₹10000 का चलन कैसे कटेगा.
दिल्ली में चालू हो चुके पेट्रोल पंपों पर चलान सिस्टम अब पूरे देश भर में लागू होने के लिए तैयार है. नए नियम के तहत पेट्रोल भरने जाने वाले वाहनों का प्रदूषण सर्टिफिकेट ना पाए जाने पर वहीं पर ऑन स्पॉट चालान कट सकता है.
जल्द ही परिवहन विभाग से ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि लोगों को उनके प्रदूषण सर्टिफिकेट के वैधता खत्म होने से पहले एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा. कयास लगाया जा रहे हैं कि एक महीना पहले या 15 दिन पहले तथा 7 दिन पहले तक लोगों को इसके बारे में लगातार सूचित किया जाएगा ताकि लोग अपना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवा सके.
इसके बावजूद भी नहीं बनवाने वाले लोगों का चलन पेट्रोल पंप इत्यादि पर काटा जाएगा. जमाने की रकम नए दंड संहिता के अनुसार ₹10000 होगी. इस प्रकार की कार्यवाही दिल्ली एनसीआर के कई पेट्रोल पंपों पर शुरू कर दी गई हैं.