उल्लंघन पर सख्त सजा का प्रावधान
सऊदी Special Forces for Environmental Security (SFES) ने बताया है कि environmental law के उल्लंघन पर सख्त सजा का प्रावधान है।
इसके लिए आप पर 30 million riyals का जुर्माना या 10 साल तक की जेल या दोनों सजा मिल सकती है।
किसी तरह का कचरा करना भी मना है
बता दे कि किसी भी जानवर को मारना या नुकसान पहुंचाना कानूनन जुर्म है। साथी पेड़ों को नुकसान पहुंचाना या मिट्टी ले जाना आदि भी मना है। वहां पर किसी तरह का कचरा करना भी मना है।
Makkah और Riyadh में 911 पर और सऊदी में बाकि जगह 999 और 996 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं
Special forces of Environment Security ने अपील की है कि ऐसा करता हुआ अगर कोई पाया जाता है तो Makkah और Riyadh में 911 पर और सऊदी में बाकि जगह 999 और 996 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं।