सऊदी अरब का जद्दा एयरपोर्ट सेंटर को 24:00 सल्तनत के आदेश पर 500 बेड का अस्पताल में बदल दिया गया है. अब यहां पर कोरोनावायरस से ग्रसित मरीजों का इलाज होगा. सऊदी सल्तनत में इसे रविवार को जनता के लिए सुपुर्द किया.
जद्दा हेल्थ अफेयर्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि 8000 स्क्वायर मीटर के जमीन पर बने जद्दा एग्जिबिशन और कन्वेंशन सेंटर जोकि चेंबर ऑफ कॉमर्स और उद्योग के हवाले था अब इसे बदल कर कोरोनावायरस इलाज के लिए अस्पताल बना दिया गया है.
इस अस्पताल में उन मरीजों को रखा जाएगा और उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जाएगा जिनमें मध्य दर्जे के महामारी के लक्षण हैं. और उन्हें तब तक इस अस्पताल में रखा जाएगा जब तक कि वह ठीक ना हो जाए.
इस अस्पताल में सभी सहयोगी मेडिकल डिपार्टमेंट बनाए गए हैं जिसमें लैबोरेट्री, रेडियोलोजी, फार्मेसी और मेडिकल सप्लाई शामिल है. यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ हर प्रकार की मेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है.
GulfHindi.com