संयुक्त अरब अमीरात के आबूधाबी शहर लॉक डाउन और मूवमेंट पर प्रतिबंध आज से और 1 सप्ताह बढ़ाने का ऐलान किया गया है. इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर कमेटी ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए फैसला बाहर किया है.
अबू धाबी के मीडिया ऑफिस के ट्विटर अकाउंट के जरिए सोमवार को देर रात इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई. नए प्रतिबंधों के अनुसार अबू धाबी और उसके क्षेत्र(Abu Dhabi, Al Ain and Al Dhafrah) में आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और इसके साथ ही दूसरे अमीरात से अबू धाबी में आना अबू धाबी से दूसरे अमीरात में जाना भी प्रतिबंधित रहेगा.
समाचार के मुख्य अंश:
- अबू धाबी में Lockdown एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया
- AUDHABI मीडिया कार्यालय ने दी इसकी जानकारी
- सब लोगों के Lockdown में स्क्रीनिंग की तैयारी
- निकलना और आना जाना सब प्रतिबंधित
छूट केवल स्पेशल परमिट के जरिए महत्वपूर्ण सेक्टर में काम कर रहे कामगारों के लिए रहेगा. क्रॉनिक रोगों से ग्रसित मरीज अस्पताल जा सकेंगे वही माल के धुलाई पर कोई रोक नहीं लगेगा.
अबू धाबी के इस कदम से नेशनल स्क्रीनिंग प्रोग्राम में और बेहतर स्थिति देखी जाएगी. और लॉक डाउन खोलने से पहले उम्मीद की जा सकती है कि सारे नागरिकों का कोविड-19 स्क्रीनिंग पूरा हो चुका हो. इससे लॉक खोलने के उपरांत संक्रमण की संभावनाएं कम हो जाएंगी.GulfHindi.com