सोशल मीडिया पर इस खबर को जम कर फैलाया जा रहा है
सऊदी में एक खबर फैलाई जा रही है कि family visit visa को permanent family visa, iqama या residency visa में बदला जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस खबर को जम कर फैलाया जा रहा है। जिसकी पुष्टि जवाजात ने की है।
आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह बताया है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है
General Directorate of Passports (Jawazat) ने कहा है कि यह खबर बिल्कुल बेबुनियाद है। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह बताया है कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।
सऊदी में इस तरह के अफवाह फैलाना कानूनन जुर्म है। कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ही लें। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी जानकारी पर यकीन न करें।