फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर को फ्री कार चेक की सुविधा मिलने वाली है
संयुक्त अरब अमीरात में फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर को फ्री कार चेक की सुविधा मिलने वाली है। एक vehicle service centre में ऐसे हेल्थकेयर वर्कर के लिए एक महीने का अभियान शुरू किया जा रहा है ताकि उन्हें उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा किया जा सके।
फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर को उनके योगदान के लिए यह सुविधा दी जा रही है
वहीं Gargash Auto ने भी ‘Car Health Matters’ की शुरुवात की है ताकि फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर को उनके योगदान के लिए यह सुविधा दी जा रही है। यह VPS Healthcare hospitals, Medeor Hospital और Burjeel Hospital की मदद से कामगारों को Dh350 का free car health check-ups दिया जा रहा है।
Gargash Auto के जरिए इस सुविधा के लिए बुकिंग किया जा सकता है
सभी VPS Healthcare group के कामगारों को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा। बाकी दूसरे अस्पतालों के लिए भी यह सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। Gargash Auto के जरिए इस सुविधा के लिए बुकिंग किया जा सकता है।