अगर आपको भी सऊदी अरब में है और किसी नियोक्ता या काफ़िल के अंदर कार्य कर रहे तो आप को छुट्टी या फ़ाइनल Exit से कोई नहीं रोक सकता. अगर कोई भी मालिक आप को रोक रहा है तो जानिए आप क्या क्या कर सकते हैं.
एक भारतीय प्रवासी ने भारतीय दूतावास सऊदी अरब के रियाद को संदेश भेज का जानकारी दिया कि तीन साल होने के उपरांत भी सऊदी अरब में उसका मालिक उसे छोड़ दें या फ़ाइनल निकास नहीं दे रहा है और इस संदर्भ में उसने दूतावास से मदद की गुहार लगायी.
Kripya apna mobile no bhejiye aur labour.riyadh@mea.gov.in par detailed mail bhejiye
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) August 5, 2020
अगर आपके पास भी ऐसा समस्या है तो आप अपना ईमेल हो गया और ईमेल में labour.riyadh@mea.gov.in पर विस्तृत जानकारी देते हुए अपना पासपोर्ट और अपना इकामा अटैच करके अपना पूरा पता मोबाइल नंबर और जहाँ आप काम कर रहे हैं वहाँ का लोकेशन और वहाँ का मोबाइल नंबर देकर इस ईमेल ID पर आप भेज दे.
इसके उपरांत दूतावास आपको हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी, हालाँकि हर एक मामले के पांचों अलग अलग हो सकते हैं आता इसमें समय की स्पष्ट पुष्टिकरण की जानकारी नहीं दी जा सकती है परंतु भारतीय दूतावास इस कार्य को करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने नागरिकों के हितों की सुरक्षा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य हैं.
GulfHindi.com