SR2 million का जुर्माना लगाया जाएगा
सऊदी प्रेस एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सऊदी कैबिनेट ने बताया कि Finance Companies Law के उल्लंघन पर ज्यादा से ज्यादा SR2 million का जुर्माना लगाया जाएगा।
पहले यह ज्यादा से ज्यादा SR500,000 था और दो साल की जेल। इस सजा को अब बढ़ा दिया गया है। अब इसे बढ़ाकर SR2 million कर दिया गया है।