वाहन चालकों के लिए एक नई जानकारी
Roads and Transport Authority (RTA) ने वाहन चालकों के लिए एक नई जानकारी दी है। multistorey parking इलाके को छोड़कर दुबई में गुरुवार को फ्री पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
शारजाह में भी कुछ इलाकों को छोड़कर कई जगह पर फ्री पार्किंग की सुविधा मिलेगी। दुबई ट्राम सुबह 6 से रात 1 बजे तक चलेगी।
Prophet Mohammad (PBUH) के जन्मदिन के मौके पर यह सुविधा मिलेगी
बताते चलें कि कल Prophet Mohammad (PBUH) के जन्मदिन के मौके पर यह सुविधा मिलेगी। happiness centres, paid parking zones, public buses, metro, tram, marine transport, और service provider centres (technical testing of vehicles) में नई टाइमिंग लागू होगी।