9 देशों के यात्रियों के डायरेक्ट प्रवेश पर पाबंदी 

कई महीनों से सऊदी जाने की राह देख रहे प्रवासी अब आजीज अा चुके हैं। सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने बताया है कि 9 देशों के यात्रियों के डायरेक्ट प्रवेश पर पाबंदी है। ऐसे यात्रियों को किसी दूसरे देश में 14 दिन बिताकर रहने के बाद ही सऊदी में प्रवेश की अनुमति होगी।

सर्कुलर भी जारी 

हालांकि Saudi nationals, diplomats, health professionals और उनके परिवारों को इस मामले में छूट दी गई है। सभी एयरलाइन को यह सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है कि इन देशों के यात्रियों आवागमन की अनुमति नहीं है।

प्रवेश के पहले और सातवें दिन कोरोना पीसीआर टेस्ट करवाना होगा

वहीं non-vaccinated यात्रियों को प्रवेश के पहले और सातवें दिन कोरोना पीसीआर टेस्ट करवाना होगा। Saudi Citizens पर Institutional quarantine लागू नहीं होता है।

उन नव प्रतिबंधित देशों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है : 

  1. India
  2. Pakistan

  3. Indonesia

  4. Egypt

  5. Lebanon

  6. Turkey

  7. South Africa

  8. Argentina

  9. Brazil

इसके अलावा 4 जुलाई को आंतरिक मंत्रालय ने UAE, Ethiopia, Vietnam और Afghanistan पर भी पाबंदी लगा दी थी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.