एक दूसरे की मदद करना जरूरी
इस महामारी के दौर में एक दूसरे की मदद करना जरूरी है। मानवता को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना ही पड़ेगा। Saudi Arabia के Ambassador, Issa bin Yousef Al-Duhailan ने King Salman Humanitarian Aid and Relief Center (KSRelief) के तहत बांग्लादेश को मेडिकल सुविधा प्रदान की है।
23 ventilators और 1,200 cartons medical gloves
बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए 23 ventilators और 1,200 cartons medical gloves प्रदान किया गया है। Ambassador Al-Duhailan ने यह मदद बांग्लादेश को गिफ्ट के तौर पर की गई है।
महामारी में सभी देश प्रभावित
बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय Dr. Zahid Malik ने इस मदद के लिए सऊदी का शुक्रिया अदा किया है। इस महामारी में सभी देश प्रभावित हुए हैं। अभी फिलहाल मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी देखी गई है।