सऊदी अरब के दूतावास ने संयुक्त अरब अमीरात  यह घोषणा किया है कि जिन्हें भी संयुक्त अरब अमीरात छोड़कर सऊदी अरब (KSA) में आना है उनके पास 72 घंटे का वक्त है इस 72 घंटे तक दोनों देश परस्पर यात्रा BAN हटाएँगे और परस्पर सहयोग करेंगे.
 

 
 सऊदी नागरिक दुबई से सऊदी अरब में प्रवेश कर सकते हैं लेकिन उसके लिए केवल उन्हें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अगले 72 घंटे के अंदर आना होगा.  वहीं अगर जमीन के रास्ते से आना चाहते हैं तो वह अलबथा बॉर्डर के पास से होते हुए आएंगे जहां पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया है.
 

 
 किसी भी प्रकार के परेशानी में अबू धाबी में स्थित दूतावास या दुबई में स्थित कॉन्सुलट से सहयोग मांग सकते हैं.  वहीं दूसरी स्टेटमेंट में सऊदी अरब के दूतावास ने कहा यह सुविधा बहरीन में भी फंसे हुए सऊदी नागरिकों के लिए जारी की जा रही है और अगले 72 घंटे में बहरीन से जो भी सऊदी नागरिक सऊदी अरब आना चाहता है वह आ सकता है.

 सऊदी अरब मंगलवार सुबह तक 20  कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किया.  रविवार को सऊदी अरब ने संयुक्त अरब अमीरात कुवैत बहरीन लेबनान सीरिया साउथ कोरिया इजिप्ट इटली इराक ओमान फ्रांस जर्मनी तुर्की और स्पेन यात्रा पर बैन लगा दिया है और यह अगले आदेश तक जारी रहेगा.
मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जो लोग अपना स्वास्थ्य जानकारी और ट्रैवल हिस्ट्री साझा नहीं करेंगे उन्हें 133000 अमेरिकी डॉलर के बराबर  जुर्माना वसूला जाएगा.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment