लगेगा भारी जुर्माना
सऊदी Food Law Enforcement at the Saudi Food and Drug Authority (SFDA) के हेड Abdullteef Al Shebeky ने सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को हिदायत जारी कर दिया है। हमारा स्वास्थ्य सीधे तौर पर भोजन पर निर्भर करता है। खासकर खाद्य प्रतिष्ठानों से जुड़े मामले में इस बात का ध्यान रखना जरुरी है। अधिकारी इस बाबत जाँच में लगे रहते हैं। कहा गया है कि खाद्य से जुड़े नियमों का उल्लंघन पर SR10 million तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
दस सालों तक जेल की भी सजा दी जा सकती है
इसके अलावा कई तरह के उल्लंघन पर दस सालों तक जेल की भी सजा दी जा सकती है। वहीँ प्रतिष्ठानों का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। इसीलिए बेहतर यही है कि खाद्य नियमों का पालन उचित तरीके से हो।