सऊदी अरब के जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन के प्रेसिडेंट Abdulaziz Al-Duailej ने सोमवार को यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल एविएशन और हवाई सेवाओं के लिए खोल दिया है.
इस पोर्टल की शुरूआत वर्ल्ड कंज्यूमर राइट्स डे के उपलक्ष में किया गया है जो कि प्रतिवर्ष 15 मार्च को मनाया जाता है. इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं सऊदी एयरपोर्ट को लेकर दी जाएंगी और साथ ही यहां पर डेडीकेटेड कंप्लेन और सजेशन टीम भी काम करेगी.
यात्री अब इस पोर्टल के माध्यम से अपने ट्रिप की पूरी जानकारी और प्रीत के दौरान उनकी रिस्पांसिबिलिटी के साथ-साथ उन को दिए गए हक का भी बेवरा मिल जाएगा. यात्री इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए 8001168888 भी डायल कर सकते हैं.
सऊदी अरब का उड्डयन मंत्रालय फ्लाइट सेवाओं को शुरू करने से पहले अपने मूलभूत सुविधाओं को पुख्ता करने की तैयारी में जुट गया है. और यह नया प्रयास फ्लाइट संचालन को सुगमता प्रदान करने में मदद करेगा.