सऊदी में एयरपोर्ट पूरी क्षमता के साथ चलना शुरु। नियम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर लागू।टीकाकरण का स्टेटस Tawakkalna एप्प के जरिए ही जांचा जाएगा।
रविवार को GACA ने दी जानकारी
Saudi Arabia General Authority of Civil Aviation (GACA) ने रविवार को अहम जानकारी देते हुए बताया है कि सऊदी में एयरपोर्ट को पूरी क्षमता के साथ चलाना शुरु कर दिया गया है।
किन पर लागू होगा यह नियम?
बताते चलें कि GACA ने एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है कि अब सऊदी में पूरी क्षमता के साथ उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। यह नियम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर लागू होता है। वहीं टीकाकरण की बात करें तो यात्रियों के टीकाकरण का स्टेटस Tawakkalna एप्प के जरिए ही जांचा जाएगा।
जरूरत के हिसाब से अपनी सुरक्षा जरूरी
सऊदी में वायरस में कमी आने के बाद अब लगभग सभी सार्वजनिक इवेंट्स के आयोजन की अनुमति दी जा चुकी है। खुली जगहों पर मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य नहीं है। सरकार के द्वारा नियमों में सहूलियत जरूर दी गई है लेकिन आप अपने आसपास की स्थिति पर नजर रखें और जरूरत के हिसाब से अपनी सुरक्षा जरूर करें।