सभी के लिए नियमों की जानकारी दी है
सऊदी General Directorate of Passports (Jawazat) ने उन सभी के लिए नियमों की जानकारी दी है जो फिलहाल थोड़े दिनों के लिए सऊदी से बाहर यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं। जवजात ने कहा है कि ऐसे यात्रियों के पास वैलिड वीजा होना जरूरी है।
इसके अलावा वैलिड ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स और कोरोना से बचने के लिए नियमों के पालन की भी अपील की है। वहीं “Absher” system और “Muqeem” पोर्टल भी अपडेट होना चाहिए। पोर्टल पर डाटा अपडेट होने से डॉक्यूमेंट्स को भेजने और जानकारी देने के लिया किया जाएगा।
यात्रा को लेकर सभी सरकारी और प्राइवेट एयरलाइन को सर्कुलर भेज दिया है
General Authority of Civil Aviation (GACA) ने यात्रा को लेकर सभी सरकारी और प्राइवेट एयरलाइन को सर्कुलर भेज दिया है। यात्रा को लेकर किसी तरह की लापरवाही यात्रियों पर भारी पड़ सकती है।