यात्रा के दौरान आखिर कितना पैसा अपने साथ ले जा सकते हैं?
सऊदी आवागमन की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि आप यात्रा के दौरान आखिर कितना पैसा अपने साथ ले जा सकते हैं। जी हां, सऊदी यात्रा के दौरान आप एक लिमिट में ही पैसा अपने साथ रख सकते हैं। अगर इस लिमिट से अधिक पैसा आपको ले जाना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में इसकी सूचना अधिकारियों को देनी होगी।
निवासियों और प्रवासियों दोनों पर लागू
बताते चलें कि यात्रा के दौरान अगर आपके पास 60,000 रियाल यानी कि 12,76,853.55 रुपए से अधिक पैसे हैं तो इसकी सूचना देनी होगी। यह नियम निवासियों और प्रवासियों दोनों पर लागू होता है।
अगर यात्री 60,000 रियाल से अधिक रकम होने की सूचना कस्टम अधिकारियों को दे देता है और उसका पैसा लीगल होता है तो उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस नहीं बनता है। Anti-Money Laundering Law के मुताबिक अगर यात्री gold bars, precious metals, gemstones, 60,000 रियाल से अधिक रकम या किसी तरह के कीमती सामान के साथ सऊदी में प्रवेश या प्रस्थान करता है तो उसे इसकी सूचना अधिकारियों को देनी होगी।