सऊदी सरकार ने लगभग 95% कंपनियों के प्रवासी मजदूरों के ऊपर लगने वाले शुल्क को माफ कर दिया है और उसे खुद भुगतान करने का फैसला किया इसके वजह से 8967 कंपनियों के प्रवासी कामगारों के शुल्क सऊदी सरकार के तरफ से जमा किए गए हैं.
अब किसी भी प्रवासी कामगार को सऊदी अरब में foreign worker fees का चिंता नहीं करना है यह अब सऊदी सरकार खुद भुगतान कर रही है.
कई कंपनियां जो किसी कारण बस बंद हो गई थी या उनके लाइसेंस खत्म हो गए थे उन लोगों को यह लाभ नहीं दिया जा चुका है और उनके प्रवासी कामगारों के इस शुल्क को फॉर्म जमा करना पड़ा है.
सऊदी अरब लगातार प्रवासी कामगारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपने आंतरिक कानूनों में लगातार बदलाव कर रहा है.
प्रवासी कामगारों के ऊपर लगने वाले शुल्क को जैसे हटाया गया सऊदी अरब में 9% कंपनियां ज्यादा खुली हैं और नौकरियों के जगह भी ज्यादा बने हैं उम्मीद की जा रही है कि सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था और तेजी से आगे बढ़ेगी और ऐसे बदलाव सऊदी अरब को नई दिशा देंगे.
नई घोषणा के अनुसार सऊदी अरब अपने सारे कंपनियों के 5 वर्ष तक प्रवासी कामगारों के ऊपर लगने वाले शुल्क को स्वाइन भुगतान करेगा.
GulfHindi.com
Hi Good