सऊदी के ग्रैंड मस्जिद में रमजान को लेकर नई तैयारियों शुरू कर दी गई है और तीर्थ यात्री को किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा। ग्रैंड और प्रोफेट मस्जिद के General Authority for the Care के द्वारा एक्सटेंशन ऑपरेशनल प्लान की घोषणा की गई है।
तय स्थान पर पहुंचने के बाद रास्ता हो जाएगा आसान
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि यात्रियों की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। इस पूरे पवित्र रमजान महीने के दौरान 5.5 million iftar meals की व्यवस्था की जाएगी। इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना फास्ट खोल सकेंगे और इसके लिए उन्हें परेशान होने की भी जरूरत नहीं होगी।
Zamzam water के करीब 20,000 containers की घोषणा की गई है। प्रार्थना के लिए 33,000 fresh prayer rugs की व्यवस्था किया गया है। जिन बुजुर्गों को चलने फिरने में परेशानी होती है उनके लिए 10,000 hand carts और 400 electric golf carts की भी व्यवस्था की गई है। वहीं tahallul के लिए 5 मोबाइल स्टेशन की भी व्यवस्था की गई है। यानी कि इसके लिए मस्जिद से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं लगेज स्टोरेज और ट्रैकिंग सिस्टम भी है।