पूरी खबर एक नजर,
- सऊदी में मस्जिद में रोबोट्स भी कर रहे हैं काम
- हाजियों को मिल रही मदद
दो सालों बाद मिली है अनुमति
SAUDI में दो सालों के बाद मिली हज की अनुमति के बाद विदेशी हाजियों के चेहरे पर रौनक साफ दिख रही है। हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा सभी को खास तरह की सुविधाएं और सेवाएं देने की कोशिश की जा रही है।
नई तकनीक के द्वारा भी दी जा रही है सेवा
हाजियों को नई तकनीक की मदद से कई सुविधाएं दी जा रही हैं। ग्रैंड मस्जिद में आपको नई तकनीक वाले रोबोट्स दिख जायेंगे जो पवित्र Quran बांट रहे होंगे। मस्जिद के जनरल प्रेसिडेंट Badr bin Abdullah Al-Firaih ने कहा है कि रोबोट आसानी से भीड़ में भी अपना रास्ता बना लेते हैं।