कई बार हज यात्रियों को आती हैं समस्याएं
सऊदी में हज पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ स्वास्थ संबंधी समस्याएं सामने आती हैं। ऐसे यात्रियों की जांच के लिए हजारों गृह मंत्रालय के द्वारा सभी तरह की व्यवस्था की जाती है। इस हज सीजन में Dhul-Qadah 1 यानि कि 21 मई से लेकर Dhul-Hijjah 4 यानि कि 22 जून तक मक्का और मदीना के अस्पताल और हेल्थ सेंटर में करीब 69,540 तीर्थ यात्रियों का इलाज किया गया है।
हज यात्रियों के लिए बड़ी संख्या में की गई अस्पताल की व्यवस्था
हज के दौरान साथ समस्या आने पर हर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका ख्याल रखा जाता है। हज यात्रियों के इलाज को प्राथमिकता देते हुए 32 hospitals और 140 health centers की सुविधा उपलब्ध है।
यह सारे अस्पताल और हेल्थ सेंटर मक्का, मदीना, Mina, Arafat और Muzdalifah में उपलब्ध हैं। इस दौरान हज यात्रियों की जान बचाने के लिए 18 open-heart surgeries; 130 cardiac catheterizations; 308 dialysis procedures, और 23 endoscopy operations किए गए हैं। कुल मिलाकर 1,317 तीर्थ यात्री अस्पताल में भर्ती हुए थे। मरीजों की देखभाल के लिए 32,000 health practitioners को नियुक्त किया गया है।