Eid Al Adha को लेकर यात्रा की प्लानिंग
संयुक्त अरब अमीरात में यात्री Eid Al Adha को लेकर यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं। ऐसी स्थिति में यात्रा के पहले उन्हें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि अपनी बैग में किस तरह का सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं। सभी Airlines ने इससे संबंधित जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है।
अपना बैग पैक करने के पहले यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि बैग में कुछ ऐसा पैक ना करें जिसकी वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर परेशानी का सामना करना पड़े।
Emirates Airline ने इन पर लगा रखी है पाबंदी
Emirates Airline ने इनnhoverboards, mini-Segways और smart या self-balancing wheels पर पाबंदी लगा रखी है। इसके अलावा Security-type attaché cases, cash boxes, cash bags पर भी पाबंदी है। mace, pepper spray, Electroshock weapons, explosives, compressed gases, और lithium batteries, Christmas crackers, firecrackers, bottle rockets, poppers, sparklers, पर पाबंदी है।
Etihad एयरलाइन पर भी कई प्रोडक्ट्स को बैन लगाया गया है। knives arrows, Liquids, aerosols, and gels, meat cleavers, machetes, और scalpels को चेक इन बैगेज में नहीं रख सकते हैं। Strong-smelling perishable items और यात्री medication पर है तो prescription जरूर साथ रखें।