हज यात्रियों के लिए खुशखबरी सुनाई गई
ओमान में हज यात्रियों के लिए खुशखबरी सुनाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार जो भी यात्री हज के इक्छकु हैं उनके लिए
ओमान के Ministry of Endowments and Religious Affairs (MERA) ने पंजीकरण की डेट की घोषणा कर दी है। मंत्रालय ने कहा है कि 1444 AH (2023) season की हज प्रक्रिया के लिए आवेदन की डेट की घोषणा कर दी है।
इस दिन शुरू हो जाएगा पंजीकरण
बताते चलें कि जो भी यात्री इसमें पंजीकरण कराना चाहते हैं तो वह ओमान की इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में मंगलवार, 21 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक पंजीकरण कर सकते हैं।
मंत्रालय ने यह भी बताया है कि https://www.hajj.om लिंक की मदद से पंजीकरण करा सकते हैं।
हज और उमराह मंत्रालय ने इस बार दी है छूट
जानकारी के लिए बता दें कि हज और उमराह मंत्रालय ने इस बार हज यात्रियों की संख्या पर लगाई गई पाबंदी को भी हटा लिया है। कई देशों के यात्रियों के लिए स्पेशल कोटा निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही हज यात्रियों के लिए कई तरह की सेवाएं शुरू की गई हैं। इससे हज यात्रियों को हज के दौरान सहूलियत मिलती है।