60 हज़ार घरेलू तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया
सऊदी Ministry of Hajj and Umrah ने बताया कि इस साल हज के लिए 60 हज़ार घरेलू तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। Saudi Press Agency ने बताया कि मंत्रालय ने citizens और residents के लिए 13 जून से पंजीकरण शुरू कर दिया था।
पहले चरण में हज के लिए 558,270 लोगों ने पंजीकरण करवाया था
Deputy Minister of Hajj and Umrah Dr. Abdelfattah Bin Suleiman Mashat ने बताया कि पहले चरण में हज के लिए 558,270 लोगों ने पंजीकरण करवाया था।
बिना अपॉइंटमेंट के कोरोनावायरस वैक्सीन का सेकंड डोज लें
मंत्रालय ने यह भी कह दिया है कि जिन तीर्थयात्रियों को Haj permits मिल गया है उन्हें बिना अपॉइंटमेंट के कोरोनावायरस वैक्सीन का सेकंड डोज ले लेना चाहिए। इसके अलावा सभी को कोरोना से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है।