private sector companies के कामगारों की क्षमता सीमित
सऊदी Ministry of Human Resources and Social Development ने बताया कि कुछ देशों के private sector companies के कामगारों की क्षमता के बारे में “Qiwa” electronic platform पर जानकारी दी गई है।
ज्यादा से ज्यादा 40 फीसदी भारतीय कामगारों को सऊदी के प्राइवेट कंपनियों में काम करने की अनुमति मिली है
बता दें कि Qiwa से मिली जानकारी के अनुसार ज्यादा से ज्यादा 40 फीसदी भारतीय कामगारों को सऊदी के प्राइवेट कंपनियों में काम करने की अनुमति मिली है। बांग्लादेश पर भी यही नियम और यही फीसदी लागू होता है।
work permits और iqamas को issue और renew करने की अनुमति है
वहीं Yemeni कामगारों को 25% और Ethiopian कामगारों को 1 फीसदी की अनुमति दी गई है। Qiwa का कहना है कि work permits और iqamas को issue और renew करने की अनुमति है लेकिन new visas देना और services transfer की अनुमति नहीं है।