हज करने की आवश्यकता को लेकर बयान जारी किया गया
हज और उमराह मंत्रालय ने हज करने की आवश्यकता को लेकर बयान जारी किया है। हज की अनुमति सिर्फ कुछ खास लोगों को ही दी जाती है जो नियमों का पालन करते हैं। जी हां, हज की अनुमति सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाती है जो इन नियमों का पालन करते हैं।
किन लोगों को अनुमति है हज करने की?
हज करने की अनुमति सिर्फ उन्हीं लोगों को होगी जिनके पास हज वीजा है, जो लोग regular residence permit (iqama) पर सऊदी में रह रहे हैं या जिनके पास सऊदी की नागरिकता है।
अगर कोई व्यक्ति इन तीनों शर्तों को पूरा करता है तो उसे हज करने की इजाजत है। इसके अलावा किसी भी दूसरे व्यक्ति को हज और उमराह मंत्रालय ने हज करने की इजाजत नहीं दी है।