E10 Sheikh Zayed Bin Sultan Street पर दस दिनों तक यात्रा पाबंदी लगाई जाएगी
Integrated Transport Centre (ITC) of the Department of Municipalities and Transport in Abu Dhabi ने ट्रैफिक चेतावनी देते हुए बताया है कि E10 Sheikh Zayed Bin Sultan Street पर दस दिनों तक यात्रा पाबंदी लगाई जाएगी।
दुबई की तरफ जाने वाली रोड के राइट लेन को बंद किया गया है
आपको बताते चलें कि दुबई की तरफ जाने वाली रोड के राइट लेन को बंद किया गया है। यह बंदी 16 से 25 फरवरी तक लागू रहेगा। मंत्रालय ने सभी लोगों से नियमों के पालन की अपील की है और वाहन चालकों को अच्छी तरह से वाहन चलाने की सलाह दी है।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर सजा का प्रावधान
सड़क पर यातायात नियमों की अनदेखी न करें। ऐसा करना आपके साथ साथ दूसरों के लिए भी हानिकारक हो सकता है। इसीलिए पुलिस अक्सर जागरूकता अभियान चलाती रहती है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर सजा का प्रावधान है।