Rawdah Al-Sharifa में करना होगा नियमों का पालन
सऊदी में अगर आप Rawdah Al-Sharifa (Riyadhul Jannah) में जाना चाहते हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा जिसके बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी।
यहां पर Prophet Mohammed का tomb है जहां भारी संख्या में लोग आते हैं। यहां पर आने वाले सभी लोगों को कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होता है।
सऊदी की The Ministry of Hajj and Umrah ने इस मामले यह कहा है कि तीर्थ यात्रियों को कोड ऑफ कंडक्ट को मानना होगा।
मंत्रालय के द्वारा दिए गए सभी नियमों का करना होगा पालन
यह अपील की गई है कि हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं। इनका पालन आपके लिए अनिवार्य है। जाने से पहले एडवांस में रिजर्वेशन करा लेना चाहिए। जो भी समय तय किया गया हो उस समय पर जरूर पहुंचना चाहिए। Al Rawdah Al-Sharifa में एंट्री के समय तीर्थ यात्री का व्यवहार अच्छा और शांत होना चाहिए।
अपने साथ खाना न ले जाएं। साथ ही कम से कम फोटो लें। दूसरों की प्राइवेसी के ख्याल रखें। जितना समय दिया गया है उतने ही देर के लिए रुके। परमिट के लिए Nusuk application का इस्तेमाल कर सकते हैं।