तीर्थ यात्रियों को प्रदान की जा रही हैं बेहतर सुविधाएं
सऊदी में हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा तीर्थ यात्रियों को हर संभव बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश जारी है। हाल ही में मंत्रालय के द्वारा लाइसेंस कंपनियों के लिए जारी किया गया है जिसको कहा गया है कि हज सेवाएं प्रदान करने वाली लाइसेंस कम्पनियों को खाने की टाईमिंग से जुड़ी सभी सेवाओं का पालन करना चाहिए।
बताया गया है कि Mina, Arafat, और Muzdalifah के पवित्र स्थलों पर तीर्थ यात्रियों के खाने से जुड़ी सभी सेवाओं का पालन करना जरूरी होगा।
खाने में देरी हुई तो भरना होगा जुर्माना
मंत्रालय के द्वारा यह साफ साफ कहा गया है कि अगर खाने में देरी होती है तो जुर्माना चुकाना होगा। तीर्थयात्रियों को ब्रेकफास्ट 10:00 AM देना होगा। लंच 1:30 PM से लेकर 3:30 PM तक देना होगा। वहीं रात में प्रेयर के बाद डिनर भी प्रदान करना होगा। तय टाईमिंग पर अगर खाना नहीं प्रदान किया गया तो मुवावजा देना होगा।