कमिटी ने अगले साल के लिए हज पंजीकरण की शुरुवात की
अगले हज ईयर को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एनुअल इस्लामिक हज पिलग्रिमेज को लेकर पहले से ही तैयारियां की जा रही हैं। मदीना में संबंधित कमेटी ने परमिट के लिए पंजीकरण की शुरुवात कर दी है। इस बार हज सीजन के दौरान दुनिया के अलग-अलग देशों से करीब 2 million pilgrims सऊदी में हज के लिए पहुंचे थे।
मदीना में pilgrims’ housing committee ने घोषणा की है कि हज परमिट के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया। आने वाले हज सीजन के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है।
किन चीजों की होगी जरूरत इसकी करें पुष्टि
इस बात की जानकारी दी गई है कि जो भी व्यक्ति आने वाले हज के लिए आवेदन करना चाहता है वह इसकी जरूरतों के बारे में भी जान लेना चाहिए। सऊदी ने कहा है कि आने वाले हज के लिए पहले से ही तैयारियां जरूरी हैं और इसके लिए तीर्थ यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही यह जानकारी दी गई है कि तीर्थयात्रियों को सभी तरह के नियमों का पालन करना चाहिए।