कोरोना वायरस के खिलाफ असफल तैयारी ही वेरिएंट का कारण बन रही है
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता Dr. Muhammad Al-Abdali ने बताया है कि कोरो ना वायरस के खिलाफ असफल तैयारी ही वेरिएंट का कारण बन रही है। अधिकतर लोग बिना वैक्सीन लिए यात्रा कर रहे हैं। इस तरह की लापरवाही काफी खतरनाक साबित हो रही है।
Omicron को खतरनाक वेरिएंट का दर्जा दिया गया है
बताते चलें कि World Health Organization के द्वारा Omicron को खतरनाक वेरिएंट का दर्जा दिया गया है। इन सारे वेरिएंट के आने की वजह हमारी लापरवाही ही है। अगर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो जाने यह वेरिएंट का सिलसिला कब तक चलेगा।
उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं है कि Corona महामारी समाप्त हो चुकी है। ऐसा देखा जाता है कि संक्रमण तो कम होता है लेकिन लापरवाही के कारण फिर से बढ़ जाता है।