दुबई की पब्लिक पार्किंग की सेवा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक मुफ्त में दी जाएगी
UAE में Commemoration Day और the 50th National Day के मौके पर Roads and Transport Authority (RTA) ने वाहन चालकों के लिए खुशखबरी सुनाई है। यह कहा गया है कि multi-level parking terminals को छोड़कर दुबई की पब्लिक पार्किंग की सेवा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक मुफ्त में दी जाएगी।
Customer Happiness Centres 1 से 4 तारीख तक बंद रहेगा
बता दें कि Service Provider Centres (Technical Testing Centres) ने कहा है कि 1 और 3 दिसंबर को बंद रहेगा और Customer Happiness Centres 1 से 4 तारीख तक बंद रहेगा। वहीं Smart Customer Happiness Centres,Umm Ramool, Deira, Al Barsha, Al Manara, Al Tawar, Al Kafaf, और RTA Head Office सभी खुले रहेंगे।