दूसरे डोज के लिए तारीख बाद में जारी कर दी जाएगी
सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Dr.Muhammad Al-AbdAl Aali का कोरो ना टीकाकरण को लेकर अहम बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि Covid के दूसरे डोज को कैंसिल नहीं किया गया है। वह जरूर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे डोज के लिए तारीख बाद में जारी कर दी जाएगी इसके लिए किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
पर्याप्त मात्रा में कोरोना का टीका उपलब्ध
उन्होंने कहा कि सऊदी में पर्याप्त मात्रा में कोरोना का टीका उपलब्ध है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि जब भी कोरोना का दूसरा डोज आ जाएगा वह बिल्कुल पहले की तरह होगा।
बता दें कि इस बात पर विचार चल रहा है कि क्या दूसरा डोज अलग हो सकता है? लेकिन अभी तक यही जानकारी निकलकर सामने आई है कि पहला डोज में को टीका दिया गया था वही टिका दूसरे डोज में भी दिया जाए तो ज्यादा लाभकारी होगा।