दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही होगी
सऊदी आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता Lieutenant Colonel Talal Al Shalhoub ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पर कार्यवाही होगी। इस वक्त में सबसे ज्यादा जरूरी है भीड़ भाड़ इकट्ठा नहीं करना। लेकिन निर्देशों के बावजूद अगर कोई भेदभाव इकट्ठा करता है तो उसपर कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा।
40,000 SR और 50,000 SR का जुर्माना तय
मंत्रालय ने बताया कि परिजनों जमा करने के जुर्म में 10,000 riyals और गैर लोगों को जमा करने के जुर्म में 15,000 SR का जुर्माना लगाया जाएगा। funerals और parties में उल्लंघन करने वालों पर 40,000 SR और 50,000 SR का जुर्माना लग सकता है।
किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
पार्टी में आने वाले लोगों से 5,000 SR का जुर्माना लिया जाएगा। बताया गया है कि कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना अति आवश्यक है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।