सभी 587 टीकाकरण केंद्रों से करीब 48,286,669 वैक्सीन डोज दिया जा चुका है
सऊदी में टीकाकरण अभियान जारी है। सभी 587 टीकाकरण केंद्रों से करीब 48,286,669 वैक्सीन डोज दिया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक करीब 24,844,011 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन का एक डोज लेना काफी नहीं
साथ ही 22,892,110 लोगों को वैक्सीन का दोनों डोज दिया जा चुका। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आधिकारिक प्रवक्ता Dr. Muhammad al-Abd al-Aali का वीडियो जारी कर यह बताया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन का एक डोज लेना काफी नहीं है। सुरक्षा के लिए वैक्सीन के दूसरे डोज के साथ बूस्टर डोज भी लेना आवश्यक है।
सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध
लगभग सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध है। जिनका दूसरा डोज लिए 6 महीना हो गया है वो बूस्टर डोज ले सकते हैं। Pfizer vaccine को बूस्टर डोज के रूप में लिया जा सकता है चाहे आपने पहला और दूसरा डोज किसी भी वैक्सीन का लिया हो।