वर्ष 2023 में मिलेंगी इतनी छुट्टियां
सऊदी में नए साल के मौके पर वर्ष 2023 में मिलने वाले पब्लिक होलीडे की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस दौरान Eid Al-Fitr, Eid Al-Adha, Saudi National Day और Saudi Foundation Day के मौके पर कामगारों को छुट्टी मिलने वाली है। हालांकि प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों को केवल 10 दिन की पब्लिक होलीडे से लाभ मिलेगा वहीं सरकारी कर्मचारियों को करीब इस साल 20 से 25 दिन छुट्टी का लाभ मिलेगा।
इस साल जो लोग पहली बार हज करेंगे उन्हें कंपनी की तरफ से 10 दिन पेड हॉलीडे की सुविधा का लाभ मिलेगा। वहीं कर्मचारियों के लिए पर्सनल लीव का भी प्रावधान है। ज्यादातर कंपनी का शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड हॉलिडे रहता है।
पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
22nd February (बुधवार) : Saudi Foundation Day (एक दिन)
21st से लेकर 24th April (Friday से लेकर Monday) : Eid Al-Fitr Holidays (4 दिन)
27th से लेकर 30th June (Tuesday से लेकर Friday) : Eid Al-Adha Holidays (4 दिन)
23rd September (Wednesday) : Saudi National Day (1 दिन)