‘Absent from Work’ or Huroob report को लेकर एक अहम जानकारी दी गई है

सऊदी Ministry of Human Resources and Social Development के द्वारा ‘Absent from Work’ or Huroob report को लेकर एक अहम जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने Huroob report को कैंसिल करने की वैधता को लेकर बताते हुए कहा है कि यह रिपोर्ट जारी होने के 20 दिन के अंदर कैंसिल कराया जा सकता है।

इसके लिए करीब 10 वर्किंग डे का समय लगता है

इसके आवेदन के लिए सबसे पहले प्रतिष्ठान के e-services portal पर लॉगिन करें। कामगार का स्टेटस “on the job” दिखेगा। आवेदक का work permit वैध होना चाहिए। जरूरी दस्तावेजों को जमा करें। यह भी बताया गया है कि इसके लिए करीब 10 वर्किंग डे का समय लगता है। मैसेज के द्वारा भी इस बारे में बताया जाता है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.